उत्तर प्रदेश सरकार का मोहम्मद शमी को तोहफा |
प्रदेश सरकार | प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी बाबा का ऐलान मोहम्मद शमी ( Mohammed Shami ) के गाँव में बनेगा स्टेडियम
विश्व कप में भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज Mohammed Shami की धारदार गेंदें बल्लेबाजों को परेशान करती रही है .अब तक खेले गए मैचों में, शमी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए काल बनते नजर आए हैं. इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने शमी के सम्मान में उनके गांव अमरोहा में एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाने की घोषणा की |शुक्रवार को अमरोहा जिले के जिलाधिकारी राजेश त्यागी ने शमी के सम्मान में मिनी स्टेडियम और ओपन जिम का निर्माण करने का ऐलान किया। गांव में इस घोषणा के बाद से उत्साह है।
सेमीफाइनल नहीं, बल्कि शमीफाइनल “ShamiFinal “
शमी ने बीते 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए विश्व कप के सेमीफाइनल में 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट झटके। शमी के तूफान के बाद सोशल मीडिया पर सेमीफाइनल के बजाय “शमीफाइनल” “ShamiFinal” छाया रहा |

लगा दिया रेकार्डो का अम्बार
“Mohammed shami ” मोहम्मद शमी ने विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में 7 विकेट लेकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
Shami (मोहम्मद शमी )विश्व कप में 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारत के पहले और विश्व के 7वें खिलाड़ी बन गए हैं।
शमी वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ये सिर्फ 17 पारियों कर दिखाया |
इससे पहले ये रिकार्ड आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क के नाम था जिन्होंने ये कारनामा 19 पारियों में किया था ।
वर्ल्ड कप के एक मैच में भारत के तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बन गए |
और इसी तरह की news के लिए देखते रहे हमारी वेबसाईट